TEACHING APTITUDE (शिक्षण अभिक्षमता) पार्ट-1

NTA/UGC NET/JRF (TEACHING APTITUDE) 1 st Paper , ‘ शिक्षण अभिक्षमता ’ से महत्त्वपूर्ण 22 प्रश्न Q1. कौन-सा कथन सत्य है ? (A) सभी तरह के शिक्षण का एकमात्र उद्देश्य होता है अधिगम उत्पन्न करना। (B) शिक्षण एक अन्तःक्रिया है जिसमें अनौपचारिक वार्तालाप होती है। (C) शिक्षण एक परस्परिक प्रभाव है जिसका उद्देश्य दूसरों के व्यवहार को बदलना है। (D) शिक्षण के बिना अधिगम हो सकता है। Q2. शिक्षण की विशेषता नहीं है- 1. शिक्षण एक अपरिपक्व को परिपक्व बनाता है। 2. दूसरों को निर्देश करता है। 3. ज्ञान , कौशल तथा अभिरुचियों का हस्तांतरण करता है। 4. औपचारिक और अनौपचारिक दोनों बातों की शिक्षा दी जाती है। 5. शिक्षण के बिना अधिगम संभव नहीं है। 6. ...